Home Top Ad

Responsive Ads Here

Breaking

रविवार, १५ सप्टेंबर, २०२४

*बार्शी के "मक्तब-ए-ताजुश्शरीया के जानिबसे सालाना जलसा और मैफिले मिलाद मनाया गया..*


 

*टाइम्स 45 न्युज मराठी*

 *मो;--9730 867 448*

मक्तब ए ताजुश्शरीया, बार्शी का सालाना जल्सा और महेफिल ए मीलादे  मुस्तफा बरोज सनिचर 14/9/2024 को मनाया गया इस जल्से  में मक्तब ए ताजुश्शरीया पढने वाली दो बच्चीयों की रिदा पोशी की गी इन दो बच्चीयोंने नाज़ेरा कुरान मुकम्मल करके 3-3 दौर किए इसलिए उनका इस्तकबाल किया गया और उनको तोहफे दिए गए और मक्तब ए ताजुश्शरीया के सालाना इम्तिहान में कामयाब होने वाले बच्चों को इनामात और सर्टिफिकेट दिये गये जिसमें ग्रुप 1 में अरसलान खालिद शेख इस बच्चे ने अपने ग्रुप में मक्तब ए ताजुश्शरीया के तमाम बच्चों से ज्यादा यानी 700 में से 643 मार्क हासिल किए 2) मीरा खलील गिड्डे इस बच्ची ने 700 में से 396 मार्क हासिल किए 3) कुलसुम समीर शेख इस बच्ची को 700 में से 335 मार्क हासिल किए ग्रुप 2 में  1) में मदिहा जावेद शेख इस बच्ची को 700 में से 330 मार्क 2) सानिया मोहम्मद बागवान इस बच्ची को 700 में से 270 3) रोमान रियाज बागवान 700 में से 235 और ग्रुप 3 में 1) अरहान अमजद शेख 700 में से 535 2) मोईनुद्दीन शम्सुद्दीन लांडगे को 700 में से 430 3) मुस्तफा साबीर सय्यद को 700 में से 420 हासिल किए नंबर लाने वाले  बच्चों को मक्तब ए ताजुश्शरीया के तरफ से कप, ट्राफी, मेडल, सर्टिफिकेट और तोहफा दिया गया और मक्तब में पढ़ने वाले बच्चों की नअत और बयान का प्रोग्राम लिया गया इसमें हर बच्चे को मक्तब के तरफ से तोहफा दिया गया इस प्रोग्राम में मेहमान ए खुसुसी हजरत मौलाना अलफ रजा,मौलाना अयाजुल कादरी, हाफिज व कारी हारुन साहब रहे को कामियाब कराने के लिए हाफिज खालिद रजा,सय्यद जिलानी भाई, कलीम पठान, शोएब शेख, फैजान शेख, नासीर पठान, अलीम पठान, फुरकान शेख, आरेश पठान और नौजवानों ने मेहनत की

कोणत्याही टिप्पण्‍या नाहीत:

टिप्पणी पोस्ट करा